उत्तर प्रदेशराज्य
इकाना स्टेडियम के आसपास बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
स्वतंत्रदेश,लखनऊभारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइरर्ज हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच खेला जाएगा। इसे देखते हुए भारी वाहन, बस, कमर्शियल वाहनों का शहीद पथ पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

यह व्यवस्था दोपहर तीन बजे से शुरू होगी जो देर रात मैच समाप्ति तक जारी रहेगा। डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को रात 11 बजे से नो-एंट्री खुलने की व्यवस्था मैच समाप्त होने के बाद लागू होगी।
यहां रहेगी रोक
- कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से सुल्तानपुर, रायबरेली, कानपुर रोड की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेंगे।
- शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से सुल्तानपुर, रायबरेली, अयोध्या रोड की तरफ भारी व कमर्शियल वाहनों पर रोक रहेगी।
- गोसाईंगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से अमूल डेयरी कटिंग से अहिमामऊ की तरफ नहीं जा सकेगा।
- उतरेठिया अंडरपास चौराहा रायबरेली रोड, कैंट रोड भारी व कमर्शियल वाहन शहीद पथ पर होते चढ़कर अहिमामऊ चौराहा, कमता तिराहा अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे।
- हुसड़िया अंडरपास चौराहा की तरफ से अहिमामऊ चौराहा-शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा की तरफ नही रोक रहेगी।
- लालबत्ती चौराहा की तरफ से अहिमामऊ चौराहा/सुल्तानपुर रोड/रायबरेली रोड /कानपुर रोड रोक रहेगी।
- सुल्तानपुर रोड की तरफ से अमूल तिराहा से अहिमामऊ की तरफ प्रतिबंध रहेगा
- सुल्तानपुर रोड से पुलिस मुख्यालय की तरफ से एचसीएल तिराहा, प्लासियो की जाने पर तरफ रोक रहेगी।