पीपीपी माडल पर मिलेगा सस्ता इलाज
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:छावनी परिषद के सदर बाजार स्थित जनरल अस्पताल में अब पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) माडल पर उपचार करने की तैयारी है। यहां अस्पताल के एक हिस्से में गर्भवती के प्रसव और आम रोगियों का उपचार होगा। अस्पताल में पीपीपी माडल पर उपचार की सुविधा एक जुलाई से शुरू होगी।
छावनी परिषद का सदर अस्पताल 60 बेड का है। यहां अभी केवल सामान्य प्रसव की ही व्यवस्था है। निजी फर्म अस्पताल के 60 बेड को तीन हिस्सों में बांटेगी। जिसमें 20 बेड का वार्ड प्रसूताओं के लिए, 20 बेड कोविड व नान कोविड जबकि 20 बेड का जनरल वार्ड होगा। पीपीपी माडल के तहत सीजीएचएस की दर पर गर्भवती महिलाओं का आपरेशन से प्रसव की दर 14,200 रुपये और सामान्य प्रसव की दर 4,500 रुपये होगी, जिसमें उनके तीन दिन भर्ती और दवा सहित सभी तरह के शुल्क शामिल होंगे। इसके अलावा अस्पताल में वेंटीलेटर व आइसीयू भी होगा। वेंटीलेटर का शुल्क प्रतिदिन 1,800 और आइसीओ का शुल्क 1,600 रुपये तय किया गया है। दवाओं का खर्च अलग से देना होगा। यहां एक पैथालाजी खोलने की भी तैयारी है। यह अस्पताल 24 घंटे काम करेगा। जिसमें शाम महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर की फ्री ओपीडी होगी।