नेपोटिज़्म समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर फैंस भी एक्टर्स पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच, टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के साथ भी हुआ और कुछ यूजर्स ने उन पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद एक्ट्रेस ने यूजर को करारा जवाब दिया है।
एक्ट्रेस ने पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था- ‘आज की समाजिक स्थिति देख मेरा विचार- वाद-विवाद निरंतर प्रगति में उपयोगी साबित होता है। परंतु बेबुनियाद, उपवाद और अपवाद से बचना चाहिए। यदि सच से अवगत नहीं हो तो बेवजह अपनी सोच को सच ना बनाओ! अफवाह से चुप्पी बेहतर है।’ एक यूजर ने इसे सुशांत सिंह से जोड़ने की कोशिश की।
एक्ट्रेस ने इसका जवाब दिया, ‘मेरी प्यारी बहन यही कह रही हूं- बेवजह उपवाद से बचो आप! यह ट्वीट सुशांत जी से सम्बन्धित नहीं। जरूरी नहीं हर वाक्य उन के लिए या उन के खिलाफ हो! बात बात पे लड़ कर एक व्यक्ति के जीवन को छोटा मत करो। मुझे भारतीय न्यायालय पर विश्वास है. यह दर्शन शास्त्र था। छींटाकशी नहीं ।
एक यूजर ने इतना तक कह दिया कि एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत से जलती हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘ईर्ष्या? कुछ भी एनालिसिस! मुझे उन पर गर्व है कि उन्होंने टीवी टैग के साथ बॉलीवुड में अपना नाम कमाया। उसी बैकग्राउंड के किसी अन्य अभिनेता से बेहतर कोई नहीं जान सकता है! मुझे उन पर और कई अन्य लोगों पर गर्व है जो अभी भी संघर्ष कर रहे हैं और रूढ़ियों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।’