उत्तर प्रदेशराज्य

राम मंदिर के साथ अन्य मंदिरों के बहुरेंगे दिन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राम मंदिर के साथ रामनगरी के अन्य मंदिरों के भी दिन बहुरेंगे। पर्यटन विभाग ने अपने सर्वे में धार्मिक- आध्यात्मिक महत्व के 37 मंदिरों को सूचीबद्ध किया है। इन मंदिरों का परिपूर्ण सुंदरीकरण तो नहीं हो सकेगा, पर उनका अग्रभाग अवश्य सज्जित किया जाएगा, ताकि उनका परिदृश्य रामनगरी की सांस्कृतिक गरिमा के अनुरूप बदल सके। इसके पीछे शासन की मंशा यह है कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को रामनगरी की भव्यता का एहसास हो। सुंदरीकरण के लिए प्रस्तावित मंदिरों की सूची में नागेश्वरनाथ, छोटी देवकाली, कालेराम मंदिर, रत्न सि‍ंहासन, रामकचहरी, लक्ष्मणकिला, करतलिया भजनाश्रम आदि प्रमुख है।

               नागेश्वरनाथ मंदिर की गणना भोले बाबा की पौराणिक पीठों में होती है।

नागेश्वरनाथ मंदिर की गणना भोले बाबा की पौराणिक पीठों में होती है। दो हजार वर्ष पूर्व यहां राजा विक्रमादित्य ने भव्य मंदिर का निर्माण कराया था। कालांतर में भोले बाबा का मंडप तो बचाए रखा गया, कि‍ंतु मंदिर के अन्य हिस्सा ध्वस्त हो गया या कामचलाऊ निर्माण के भरोसे उसकी पहचान बनाए रखने की कोशिश होती रही। नागेश्वरनाथ की तरह छोटी देवकाली मंदिर को भी त्रेतायुगीन माना जाता है। यह विरासत आस्था की केंद्र तो है, कि‍ंतु निर्माण के नाम पर यहां मां का छोटा सा गर्भगृह एवं उसके सम्मुख मंझोला सा मंडप है।

Related Articles

Back to top button