उत्तर प्रदेशलखनऊ

 यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

स्वतंत्रदेश ,लखनऊअगस्त माह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। एक से 14 अगस्त तक प्रदेश में सामान्य से अधिक बरसात रिकार्ड की गई, लेकिन पिछले चार दिनों से हो रही तेज धूप की वजह से दिन और रात के तापमान में करीब पांच-छह डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हुई है।सोमवार को अधिकतम पारा 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मंगलवार को इसमें और वृद्धि हो सकती है। 21 अगस्त से मौसम फिर करवट लेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 21 से 24 अगस्त तक प्रदेशभर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

23 और 24 अगस्त को प्रदेशभर में वज्रपात के साथ जमकर बरसेंगे बादल

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 21 अगस्त को लखनऊ समेत मध्य और पूर्वी यूपी में तेज बारिश के पूर्वानुमान हैं। 22 अगस्त से इसमें और वृद्धि होगी, जबकि 23 व 24 अगस्त को पूरब से पश्चिम तक बादल जमकर बरसेंगे।

50 से अधिक जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान दिन और रात के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के जिलों में मंगलवार को तेज हवा के साथ मध्यम से भारी बरसात के आसार हैं। इसके अलावा सहारनपुर, शामली, संभल, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर और अमरोहा में भी भारी वर्षा हो सकती है।

Related Articles

Back to top button