उत्तर प्रदेशराज्य

शीतकालीन सत्र से पहले सपा का प्रदर्शन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा। सत्र तीन दिन तक चलेगा। इसमें राज्य सरकार का पहला अनुपूरक बजट 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का पेश होगा। इससे पहले योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई।

वहीं, शीतकालीन सत्र से पहले ही विधानसभा के सामने सपा नेता धरने पर बैठे हैं। उपचुनाव में भाजपा द्वारा धांधली करने का आरोप लगाया। सपा विधायक, MLC और रालोद विधायक विधानसभा के अंदर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे। सपा नेताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, कानून, स्वास्थ्य व्यवस्था, किसानों के कई मुद्दे को लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए। वहीं, सपा के विधायक नाहिद हसन ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के सामने विधायक पद की शपथ भी ली।यूपी विधानमंडल के तीन दिवसीय बजट सत्र की शुरुआत से पहले सोमवार सुबह योगी आदित्यनाथ के आवास पर कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट में सदन चलाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंथन हुआ। निकाय चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक पहले शुरू हुए तीन दिवसीय विधानमंडल दल का बजट चुनावी भी होगा। मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी CM समेत योगी सरकार की पूरी कैबिनेट मौजूद रहेगी।

Related Articles

Back to top button