उत्तर प्रदेशराज्य

 जज के चैंबर के बाहर धरने पर बैठे वकील

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:थाना हरीपर्वत पुलिस ने रेप के मामले में 3 वकीलों को जेल भेज दिया। इस मामले में वकील हड़ताल पर चले गए हैं। दीवानी में वकील जिला जज के चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। दीवानी परिसर में पुलिस फोर्स तैनात है।

पुलिस फोर्स को हटाने और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर अधिवक्ता धरने पर बैठे हैं।

हरीपर्वत पुलिस ने 3 वकील जितेंद्र राजपूत, निशांत कुमार व शेखर प्रताप पर रेप केस दर्ज किया। इस मामले में एक युवती को भी जेल भेजा गया। इससे दीवानी के वकील आक्रोशित हैं। जब वकील इस मामले में जिला जज से मिलने जा रहे थे। तो पुलिस वीडियोग्राफी करने लगी। वकीलों ने इसका विरोध किया। वकील अरुण सोलंकी का कहना है,”विरोध के बाद सीओ हरीपर्वत ने खुद वीडियोग्राफी की गई। इसके बाद वकील धरने पर बैठ गए।

वकीलों का कहना है कि इस मामले में सीबीसीआईडी या अन्य किसी एजेंसी से निष्पक्ष जांच कराई जाए। पुलिस की जांच पर उन्हें भरोसा नहीं है। दीवानी परिसर से पुलिस फोर्स हटाई जाए। जब तक पुलिस नहीं हटेगी वकील धरने पर बैठे रहेंगे। वकीलों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।

Related Articles

Back to top button