दो महीने में उखड़ी 18 लाख की सड़क
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सरोजनी नगर वार्ड एक के हिंदू खेड़ा इलाके में बनाई गई सड़क दो महीने में टूटने लगी है। हिंदू खेड़ा में पवन रावत के घर से धमेन्द्र सिंह के घर तक 175 मीटर लंबी सड़क के लिए 18 लाख का बजट आया था। इसमें अभी नाली नहीं बनाई गई। अभी काम पूरा भी नहीं हुआ कि इंटर लॉकिंग सड़क टूटने लगी है।
वार्ड के पार्षद राम नरेश रावत ने बताया कि सालों के मेहनत के बाद यहां सड़क बननी शुरू हुई है। लेकिन उसमें भी बहुत खराब काम हुआ। इसकी वजह से दो महीने में सड़क टूटनी शुरू हो गई है। बताया कि इसकी वजह से पांच हजार की आबादी समस्या झेलती है। इलाके में जाने के लिए यही रास्ता है। उन्होंने ने बताया कि यहां नालियां भी बननी थी लेकिन उसका काम नहीं हो पाया है। इसको लेकर डूडा में शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकल पाया। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस पूरे खेल में ठेकेदार और जेई मिले हुए है।