आरएसएस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश एटीएस के इनपुट पर तमिलनाडु पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो सहित देश भर के छह राष्ट्रीय स्वयं सेवक के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पकड़ा है। तमिलनाडु पुलिस ने राज मुहम्मद नाम के युवक को पकड़ा है। इसने ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ तथा उन्नाव के साथ कर्नाटक में चार जगह पर आरएसएस के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
उत्तर प्रदेश एटीएस अब राज मुहम्मद को तमिलनाडु से लेकर आने की तैयारी कर रही है। इस मामले में लखनऊ की मडिय़ांव कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। लखनऊ के साथ ही देश भर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। व्हाट्सएप ग्रुप पर मिली इस धमकी के बाद केस भी दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में लखनऊ की पुलिस के साथ अन्य एजेंसियां भी पड़ताल में जुट गईं। उत्तर प्रदेश एटीएस को धमकी देने वाले की लोकेशन तमिलनाडु में मिली तो फिर वहां की पुलिस को इससे संबंधित संदेश तथा इनपुट भेजा गया। राज मुहम्मद को तमिलनाडु के पुदुकुदी से पकड़ा गया है।