योगी के मंत्री के विवादित बोल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के बलिया में योगी सरकार के एक मंत्री विवादित बयान देकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने मशहूर शायर मुनव्वर राना के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने योगी सरकार के जनसंख्या नीति के खिलाफ सवाल उठाए हैं।
संसदीय कार्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बुधवार सुबह अपने घर पर दिए एक बयान में मुनव्वर राना पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो भी भारतीयों के खिलाफ खड़े होंगे, वह एनकाउंटर में मारे जाएंगे। मुन्नवर राना उन लोगों में से हैं, जो 1947 के बंटवारे के बाद भारत में रुक गए थे और देश को अंदर से तोड़ने की साजिश रचने वालों में शामिल रहे।
दो बच्चे की नीति पर मुनव्वर ने दिया था बयान
मुनव्वर राना ने सरकार की जनसंख्या के सवाल पर कहा था कि दो बच्चे इसलिए पैदा होने चाहिए कि कुछ तो एनकाउंटर मारे जाते हैं, तो कुछ कोरोना जैसी बीमारी में मर जाते हैं। मुनव्वर लगातार सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।