उत्तर प्रदेशराज्य

बनारस पहुंची लग्जरी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:दुनिया की सबसे महंगी ट्रेनों में से एक और देश की देश की सबसे लग्जरी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस शुक्रवार को बनारस रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन से उतरे 38 विदेशी मेहमानों  का बिल्कुल बनारसी अंदाज में स्वागत किया। पारंपरिक तरीके से ढोल-नगाड़े बाजार कर और फूल बरसा कर उनका तिलक किया गया। इसके बाद सभी शहर के भ्रमण पर निकले।

देश की सबसे लग्जरी ट्रेनों में शुमार यह ट्रेन भारत के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर जाती है। उसी क्रम में आज महाराजा एक्सप्रेस बनारस स्टेशन पहुंची। इससे पहले बीते 17 फरवरी को को भी महाराजा एक्सप्रेस का वाराणसी आगमन हुआ था। शुक्रवार को महाराजा एक्सप्रेस से 38 विदेशी पर्यटकों का दल बनारस रेलवे स्टेशन पर 11:30 बजे पहुंचा।

आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने पर्यटकों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। रेड कार्पेट पर विदेशी मेहमानों का स्वगात हुआ। आतिथ्य पंरपरा को देख पर्यटक अभिभूत नजर आए।

Related Articles

Back to top button