उत्तर प्रदेशराज्य

सीएम योगी लेंगे अधिकारियों की क्लास

स्वतंत्रेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपदों के जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ IGRS, तहसील दिवस, थाना दिवस और जनता दर्शन के प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही, वे संक्रामक रोगों पर नियन्त्रण के लिए की जा रही जनपद स्तरीय कार्यवाही की भी समीक्षा करेंगे।

                         वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों में तैनात DMs और SSPs के कामों की समीक्षा

उत्तर प्रदेश में आम आदमी की फरियाद को अनसुना करने वाले अधिकारियों के बुरे दिनों की शुरुआत होने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी थानों और तहसीलों पर लंबित शिकायतों का ब्यौरा तलब किया है। जिलेवार तैयार हो रही इस रिपोर्ट में थाना और तहसील दिवस में आईं शिकायतों के आधार पर एक-एक थाने और तहसील की कार्यपद्धति का आकलन होगा। साथ ही जनता-दर्शन और आइजीआरएस पोर्टल पर आईं समस्याओं को भी रिपोर्ट में शामिल किया जा रहा है। यह जिला और विभागवार रिपोर्ट फील्ड में तैनात अधिकारियों के प्रदर्शन की गुणवत्ता का मानक बनेगा। मुख्यमंत्री खुद इस बाबत जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों के साथ समीक्षा करेंगे, जिसके बाद लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button