कारोबारराज्य

Mahindra SUV पर मिल रहा भारी-भरकम डिस्काउंट- ग्राहकों को मिलेगा कितना फायदा

सितंबर का महीने Mahindra SUV खरीदने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। दरअसल इस महीने में कंपनी अपनी पॉपुलर SUV Mahindra Scorpio पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिसका लाभ इस एसयूवी को खरीदने वाले ग्राहक ले सकते हैं। इस डिस्काउंट में कैश ऑफर से लेकर कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। तो चलिए जानते हैं कि इस एसयूवी पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है और इसकी खासियत क्या है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर mHawk BS6 इंजन दिया गया है, जो 140hp का पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। बीएस6 स्कॉर्पियो में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

इसके साथ ही सेफ्टी फीचर्स को देखें तो इसमें फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, एसी और महिंद्रा की माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नॉलजी जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये सभी फीचर स्कॉर्पियो के बेस वेरियंट S5 से ही स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं हम अगर बात करें टॉप वेरियंट S11 की तो इसमें कंपनी नेविगेशन के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लामेट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फॉक्स लेदर अपहोस्ट्री और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देती है।

जानिए क्या है ऑफर: सितंबर महीने में महिंद्रा स्कॉर्पियो पर पूरे 60,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एडीशनल ऑफर शामिल है। ये ऑफर सितंबर भर चलेगा और ग्राहक पूरे महीने इसका लाभ ले सकते हैं।

कीमत: अगर बात करें महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत की तो इसे 12.40 लाख से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो 4 वेरिएंट्स में अवेलेबल है जिनमें S5, S7, S9 और S11 शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button