उत्तर प्रदेशराज्य
रंजन कुमार बने लखनऊ के मंडलायुक्त
राज्य सरकार के निर्देश पर 17 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए मंगलवार की देर रात उन्हें नई तैनाती दी गई है।
रंजन कुमार लखनऊ के नए मंडलायुक्त बनाए गए हैं। अब तक इस पद पर रहे मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव संस्कृति व पयर्टन होंगे। परिवहन निगम के एमडी राजशेखर अब कानपुर के नए मंडलायुक्त होंगे। इस पद पर रहे सुधीर बोबडे को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद भेजा गया है।