उत्तर प्रदेशराज्य

लालबाग संग अलीगंज की हवा फिर बिगड़ी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी के तालकटोरा, लालबाग और अलीगंज क्षेत्र में एक बार फिर से वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब स्तर पर पहुंच गयी है। सोमवार के बाद मंगलवार को गोमती नगर, कुकरैल और अम्बेड़कर विश्वविद्यालय क्षेत्र की वायु गुणवत्ता अभी भी खराब स्तर पर ही है। कुछ स्थानों की हवा खराब होने के बाद भी लखनऊ का औसत एक्यूआई कुछ बेहतर है। बीते 15 दिनों से राजधानी की हवा की गुणवत्ता काफी संतुलित रही है। इस अवधि में दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र का एक्यूआई 340 से 400 तक की संख्या को पार कर गया था। एक सप्ताह तक लखनऊ का एक्यूआई 200 से भी नीचे रहा है। रविवार से लखनऊ के कुछ क्षेत्रों की हवा खराब होना शुरू हो गयी। सोमवार रात को तालकटोरा क्षेत्र का एक्यूआई 300 को पार कर गया। यह संख्या अत्यंत खराब श्रेणी में आती है। सोमवार को तालकटोरा के साथ ही अलीगंज और लालबाग क्षेत्र में भी हवा का स्तर अत्यंत खराब स्तर तक पहुंच गया है। जो मंगलवार को भी उसी तरह बना हुआ है।

सोमवार रात को तालकटोरा क्षेत्र का एक्यूआई 300 को पार कर गया। यह संख्या अत्यंत खराब श्रेणी में आती है - Dainik Bhaskar
सोमवार रात को तालकटोरा क्षेत्र का एक्यूआई 300 को पार कर गया। यह संख्या अत्यंत खराब श्रेणी में आती है

अधिकारियों का निर्देश बेअसर
हवा का स्तर अत्यंत खराब होने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड़ लखनऊ मंड़ल के क्षेत्रीय अधिकारी ड़ा रामकरन की अगुवाई में बोर्ड़ की टीम ने तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। मौके पर सभी उद्योगों के प्रदूषण की जांच की गयी। बोर्ड़ ने क्षेत्र में संचालित आठ प्लाईवुड़ फैक्ट्रियों को बंद करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अन्य उद्योगों को कड़ी चेतावनी जारी की गयी है कि सभी उद्योग वायु प्रदूषण नियंत्रण मानकों का सख्ती से अनुपालन करें। दो दिन बाद बोर्ड़ की टीम फिर से उद्योगों का निरीक्षण करेगी।

Related Articles

Back to top button