उत्तर प्रदेशराज्य
दोस्तों संग स्नान करने आया युवक गंगा में डूबा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :दोस्तों संग गंगा स्नान करने आया एक युवक शनिवार को नदी में डूब गया। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन गोताखोर सिर्फ दो लगाए। यही कारण रहा कि युवक को खोजने में सात घंटे का वक्त लग गया, लेकिन तब तक सर्वेश और दिनेश जब तक कुछ कर पाते, तब तक वे उनकी आंखों से ओझल हो गए। साथियों का शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को खबर दी। इसके बाद उपनिरीक्षक जिब्राइल मौके पर पहुंचे। दो गोताखोर बुलाए गए।
नाव के सहारे नदी में जाल डालकर डूबे युवक की तलाश शुरू हुई। हालांकि, वहां मौजूद कुछ लोग पुलिस के इस प्रयास से संतुष्ट नहीं थे। लोगों का कहना था कि ऐसे मौकों पर स्टीमर जरूरी था, लेकिन इसका इंतजाम खाकी नहीं कर पाई। यही कारण था कि युवक को खोजने में देरी हुई। जब उसे नदी से निकाला गया तो मौत हो चुकी थी