उत्तर प्रदेशराज्य

एचडीएफ बैंक से हटाया गया सरकारी खाता

पैसार स्थित एचडीएफसी बैंक में अभी हाल में ही रोजा इफ्तार और नमाज करते हुए फोटो वायरल हुई थी। इस बैंक से अब सरकारी खाता हटा लिया गया है। करोड़ों के इस खाता हटने से बैंक काफी पीछे चला जाएगा। हालांकि खाता बदले जाने का कारण लापरवाही बरतना बताया जा रहा है। बता दें क‍ि कुछ द‍िनों पहले पैसार स्थित एचडीएफसी बैंक में नमाज और रोजा इफ्तार के वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो और फोटो में में नमाज पढ़ते और इफ्तारी करते लोग दिख रहे थे। बताया जाता है कि बैंक का काम समाप्त होने के बाद वहां के प्रबंधक जहीर अब्बास आदि ने इफ्तारी का आयोजन किया था, जिसमें नगर के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए थे।

बाराबंकी स्‍थि‍त एचडीएफसी बैंक से अब सरकारी योजनाओं का खाता हटा लिया गया है।

नगर विकास अभिकरण डूडा की ओर से संचालित योजना जिला नगरीय गरीबी उन्मूलन का लगभग 20 करोड़ से अधिक का खाता पैसार स्थित एचडीएफसी बैंक में संचालित हो रहा था। इस खाता में निर्माण संबंधी पैसा आता है। खाते का संचालन डीएम, सीडीओ और पीओ डूडा के संयुक्त से होता है। अब यह बैंक खाता एचडीएफसी बैंक में नहीं संचालित होगा। यहां से खाते का संचालन हटाकर जिला पंचायत शाखा में संचालित बैंक आफ इंडिया में खोल दिया गया है। परियोजना अधिकारी सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि एचडीएफसी से निर्माण संबंधी खाता हटा लिया गया है, अब दूसरी बैंक में संचालित होगा।

Related Articles

Back to top button