उत्तर प्रदेशराज्य
आजम खां की जमानत पर हाई कोर्ट में होगी सुनवाई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शत्रु सम्पत्ति मामले में जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई न हो पाने के चलते आजम खां की ईद तो इस बार भी जेल में ही मनी, लेकिन बुधवार को एक बार फिर उनके समर्थकों को उनके जेल से बाहर आने की उम्मीद बंधी है। शत्रु सम्पत्ति मामले में आजम की जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। फैसला भी आ सकता है।

हाई कोर्ट में आजम की अर्जी पर सुनवाई पिछले साल ही पूरी हो गई थी। अदालत ने अपना फैसला रिजर्व कर दिया था, लेकिन यूपी सरकार ने हाई कोर्ट से कुछ नए तथ्य पेश करने के लिए समय मांगा जिसके बाद हाई कोर्ट ने सुनवाई के लिए 4 मई की तारीख मुकर्रर कर दी।