बिजली इंजीनियरों का कार्य बहिष्कार जारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :समस्याओं का समाधान न होने व पावर कारपोरेशन प्रबंधन की कार्यवाहियों के विरोध में गुरुवार को दूसरे दिन भी बिजली अभियंताओं का एक घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहा। सभी जिला मुख्यालयों, परियोजनाओं सहित शक्तिभवन पर विरोध सभाएं की गई। शुक्रवार को भी कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। अभियंता संघ ने समस्याओं के निराकरण के लिए ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री से प्रभावी हस्तक्षेप करने की अपील की है।
अभियंता संघ के महासचिव प्रभात सिंह ने बताया कि बिजली अभियंता बेहतर उपभोक्ता सेवा देने व राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए जुटे हैं, किंतु कारपोरेशन प्रबंधन की कार्यशैली से सभी परेशान हैं। वितरण व पारेषण क्षेत्रों व विद्युत उत्पादन गृहों पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध नहीं है, वहीं लंबित समस्याओं का समाधान न होने से व लगातार हो रही उत्पीडऩ की कार्यवाहियों से नाराजगी है। 11 अक्टूबर से दो घंटे का कार्य बहिष्कार होगा।