सात मार्च को होगा अंतिम चरण का मतदान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव का छठा चरण समाप्त हो गया। अब सिर्फ अंतिम यानी सातवां चरण बचा है। जहां नौ जिलों की सीटों पर चुनाव है, उनमें पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी आता है। पीएम मोदी भी फिलहाल अपने अपने क्षेत्र रुके हुए हैं। साथ ही अन्य पार्टी नेताओं का भी पूर्वांचल में जमावड़ा लगा हुआ है।
छठे चरण में 56.52 प्रतिशत मतदान हुआ
छठे चरण का मतदान गुरुवार शाम समाप्त हो गया है। इसी के साथ 10 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। छठे चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत उनके सात मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी तथा बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रतिष्ठा दांव पर है। वर्ष 2017 में 57 सीट में 46 सीटों पर भाजपा का कब्जा था। इन सीटों पर 55.70 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के छठे चरण के दस जिलों में कुल 56.52 प्रतिशत मतदान हुआ था।