उत्तर प्रदेशराजनीति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अफसरों को निर्देश..

अवधपुरी के विकास का खाका अफसरों को समझाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मंडल की समीक्षा बैठक कीविकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेने के साथ ही निर्देश दिए कि अयोध्या में पर्यटन की बुनियादी सुविधाएं विकसित करें। वहीं, अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि योजनाएं समय से पूरी हों। किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर जवाबदेही तय की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर गुरुवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि विकास की गति को और तेज करें। किसी भी स्तर पर प्रस्ताव लंबित नहीं रहने चाहिए। सभी कार्यों से जनप्रतिनिधियों को जोड़ें। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण शुरू होने पर मंडलवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अयोध्या मंडल में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं। मंदिर के निर्माण के साथ पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि होगी। इसे ध्यान में रखते हुए बुनियादी पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाए। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलायुक्त के अलावा अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी और बाराबंकी के जिलाधिकारियों से विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान मुख्य सचिव आरके तिवारी और अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बाराबंकी के सांसद उपेंद्र वर्मा की सराहना : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी के सांसद उपेंद्र वर्मा की सराहना की। वह कोविड-19 पॉजिटिव होने के बावजूद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए और विकास पर चर्चा की। सीएम योगी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Related Articles

Back to top button