राजनीति

सात सीटों पर देगा प्रत्‍याशी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ: बिहार में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राष्‍ट्रीय जनता दल  से अपनी राह अलग कर लिया है। उसने महागठबंधन  से अलग हो कर सात सीटों पर अलग चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पांच सीटों पर अपने प्रत्‍याशी भी घोषित कर दिए हैं। विदित हाे कि जेएमएम झारखंड में आरजेडी के साथ सरकार में हैं। जबकि, बिहार में दोनों अलग-अलग राह पर चल पड़े हैं। संबंध तोड़ने के पहले जेएमएम ने आरजेडी पर राजनीतिक मक्‍कारी का आरोप लगाया तथा तेजस्‍वी यादव की समझदारी पर भी सवाल खड़़े किए।

झारखंड सरकार में सहयोगी जेएमएम व आरजेडी की राहें बिहार में अलग-अलग हो गईं हैं। जेएमएम ने बिहार की सात सीटों पर अलग चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पार्टी ने पांच पर अपने प्रत्‍याशी भी घोषित कर दिए हैं

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार चकाई से एलिजाबेथ सोरेन, झाझा से अजित सोरेन, कटोरिया से अंजेला हांसदा, मनीहारी से लालमनी हेम्‍ब्रम एवं धमदाहा से अशोक कुमार हांसदा को टिकट दिया है।

महागठंधन में पूरी नहीं हुई डेढ़ दर्जन सीटों की मांग

जेएमएम ने बिहार चुनाव में सात सीटों पर प्रत्‍याशी उतारने का ऐलान किया है। पार्टी ने चकाई, झाझा, कटोरिया, मनीहारी एवं धमदाहा को टिकट दिया है। जेएमएम ने पीरपैंती व नाथनगर में भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है। विदित हो कि जेएमएम ने महागठंधन में डेढ़ दर्जन सीटों की मांग की थी, जो पूरी नहीं हुई।

पार्टी बोली: सम्‍मान के साथ समझौता नामुमकिन

इसपर प्रतिक्रया देते हुए जेएमएम के राष्‍ट्रीय महासचिव सुमितो भट्टाचार्य ने ने कहा कि पार्टी अपने सम्मान से समझौता नहीं कर सकती है। उसे भीख नहीं सम्‍मान चाहिए। तेजस्‍वी यादव को निशाने पर लेते हुए उन्‍होंने कहा कि ये नए नेता कैसेट भूल जाने हैं कि जेएमएम ने 2019 के झारखंड चुनाव में आरजेडी को उसकी हैसियत से ज्‍यादा  देकर अंधेरे घर में दीया जलाने का मौका दिया था।

Related Articles

Back to top button