राजनीति

नवीन निषाद धरने पर बैठे, कहा- पहले से टूटी हुई थी EVM की सील

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के दौरान एक बार फिर EVM पर सवाल उठा है। मधेपुरा की आलमनगर विधानसभा सीट पर राजद प्रत्याशी इंजीनियर नवीन निषाद ने EVM की सील टूटे रहने का आरोप लगाया है। मतगणना के दौरान पीछे चलने पर नवीन निषाद धरना पर बैठ गए हैं। राजद प्रत्याशी मतगणना स्थल पर ही धरना देने लगे हैं।

EVM में शिकायत का आरोप लगाकर धरने पर बैठे राजद प्रत्याशी।

पहली बार चुनावी मैदान में नवीन निशाद
जदयू के नरेंद्र नारायण यादव आलमनगर सीट से आगे चल रहे हैं। मधेपुरा की इस सीट से नरेंद्र नारायण ही मौजूदा विधायक हैं। 2015 में छठी बार उन्होंने आलमनगर से जीत दर्ज की थी। वहीं, राजद प्रत्याशी नवीन निषाद पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। लंब समय से वो राजद से जुड़े रहे हैं। युवा राजद के प्रधान महासचिव भी रह चुके हैं। साथ ही राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के भी प्रदेश महासचिव रहे हैं।

Related Articles

Back to top button