स्वतंत्रदेश ,लखनऊ | उत्तर प्रदेश में आठ विधानसभा सीट पर प्रस्तावित उप चुनाव को लेकर बेहद गंभीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमवर्क की जांच शुरू कर दी है। जौनपुर के मल्हनी और देवरिया के देवरिया सदर क्षेत्र के बाद आज यानी सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ उन्नाव के दौरे पर रहेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ इस दौरान उन्नाव में आज विभिन्न परियोजना का शिलान्यास करेंगे। उनका उन्नाव में कार्यक्रम बांगरमऊ के दुल्लापुरवा गांव में होगा।
उन्नाव की बांगरमऊ सीट भाजपा से निष्कासित कुलदीप सिंह सेंगर की विधानसभा की सदस्यता समाप्त होने के कारण खाली हुई है। बांगरमऊ की सीट बचाने को लेकर भाजपा बेहद गंभीर है। यहां से कांग्रेस के साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है जबकि भाजपा तथा समाजवादी पार्टी की ओर से पत्ते अभी खुलने बाकी हैं।