मतदान करने वालों के लिए आकर्षक स्कीम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई संगठनों ने छूट का एलान किया है। वोट डालो, अंगुली में लगी स्याही दिखाओ और छूट का लाभ पाओ। आयुर्वेदिक दवाएं हों या फिर तनसुख हर्बल, सीमेंट हो या फिर ईंट अथवा हो विशेष ब्रांड के गद्दे। संगठनों ने अलग-अलग घोषणाएं की हैं। लखनऊ व्यापार मंडल के सचेतक सतीश शर्मा ने अपने तीनों प्रतिष्ठानों अष्टांग औषधालय अमीनाबाद, महानगर गोल मार्केट एवं डालीगंज में मतदान करने पर रविवार 27 फरवरी तक सभी आयुर्वेदिक दवाओं पर 10 फीसद और तनसुख हर्बल पर 15 प्रतिशत की छूट दिए जाने की घोषणा की है। मौलवीगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मो. इकराम अंसारी द्वारा वोट दिए जाने का निशान दिखाने पर रिची ब्रांड के गद्दे पर 500 सौ रुपये की विशेष छूट देने का दावा किया है।
इसी तरह उप्र. सीमेंट व्यापार संघ की ओर से एक बैठक कर संरक्षक नरेश जैन, प्रदेश अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक सिंघल, वरिष्ठ महामंत्री मनीष मोदी, प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय अवस्थी ने व्यापारियों की सहमति से प्रदेश में हर चुनाव के दूसरे दिन मतदान इंक अंगुली पर दिखाने से प्रत्येक उपभोक्ता को दो रुपए प्रति बोरी छूट का लाभ प्रदेश के सभी ट्रेडर्स प्रदान करेंगे। लखनऊ में यह छूट चौबीस फरवरी को प्रभावी होगी।इसके अलावा लखनऊ व्यापार मंडल एसोसिएशन द्वारा मतदान किए जाने पर एक वर्ष के लिए निश्शुल्क सदस्यता प्राप्त कराने की बात कही गई है। वहीं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने मतदान किए जाने पर मतदाता स्याही के साथ अपनी फोटो संगठन को भेजे जाने पर एक साल की निश्शुल्क सदस्यता देने का वादा वोटरों से किया है।