उत्तर प्रदेशराज्य

आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शुक्रवार को बेकाबू ट्रक ने गंगा स्नान करने जा रहीं तीन महिलाओं को कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमानिया-गाजीपुर हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस के अफसरों ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और चक्का जाम खत्म कराया। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में लिया है।

आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते पुलिस अफसर।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

यह घटना जमानिया कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर मंझरिया गांव की है। आज मलमास का आखिरी दिन है। इसलिए मंझरिया गांव की कुछ महिलाएं गंगा स्नान करने के लिए जा रही थीं। लेकिन बेकाबू ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में मीरा देवी (35), किरन (15) और ज्योति देवी (58) की मौत हो गई। जबकि अंजली (16), मौसम यादव (17), भागमनी यादव (55) और राधिका (50) गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया गया

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 24 गाजीपुर हाईवे पर बांस-बल्ली रखकर जाम लगा दिया। सभी डीएम-एसपी को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। एसडीएम सत्यप्रिय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button