अमित शाह और योगी बिजनौर में आज मांगेंगे वोट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है और शीर्ष नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं। विपक्ष को शिकस्त देने के लिए भाजपा के सभी स्टार प्रचारक और दिग्गज नेता चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मथुरा आ रहे हैं। वह मतदाताओं से मिलेंगे। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ बिजनौर के दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री बिजनौर, नजीबाबाद और धामपुर में मतदाता संवाद कार्यक्रम के साथ ही वोटरों से डोर-टू-डोर जनसंपर्क करेंगे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार सुबह 11 बजे हेलोकाप्टर से वृंदावन पहुंचेंगे। यहां ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने के बाद मथुरा में श्रीजी बाबा सरस्वती स्कूल में बुद्धजीवी मतदाताओं व प्रमुख भाजपा पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे। बांके बिहारी मंदिर के आसपास बाजार में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट भी मांगेंगे। वह करीब ढाई बजे नोएडा के लिए रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मथुरा प्रचार में शामिल हो सकते हैं।