उत्तर प्रदेशराज्य

सीटों की राजनीती

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी चुनाव के नामाकंन की डेट करीब आते ही सत्तारुढ़ सरकार के मंत्री,नेता भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो रहे है। अखिलेश यादव सुबह से ही जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में सहयोगी दलों के साथ बैठक कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान शिवपाल यादव के बेटे आदित्य और ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर भी चुनाव लड़ेंगे।

50 सीटों पर बातचीत फाइनल, अखिलेश NCP और TMC को भी 1-1 सीट देंगे

इसी बीच सुबह पश्चिमी यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस विधायक इमरान मसूद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे है। इमरान मसूद सपा में शामिल होने का ऐलान कर चुके हैं। इमरान मसूद के साथ कांग्रेस के एक और विधायक भी शामिल होंगे। पहले व दूसरे चरण के करीब 50 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं।

स्क्रीनिंग कमेटी में मंगलवार को इसे अंतिम रूप दिया गया। सपा के साथ जो भी छोटे दलों की पार्टी है। उनसे अखिलेश यादव बुधवार को मुलाकात करेंगे। ओपी राजभर, कृष्णा पटेल शिवपाल की मौजूदगी में सपा लोहिया ट्रस्ट में मुलाकात कर रहे है। माना जा रहा है कि आज शीट शेयरिंग को लेकर अंतिम फैसला हो जाएगा।

बुधवार सुबह शिपवाल यादव भतीजे अखिलेश यादव से मिलने उनके घर पहुंचे। जहां पर करीब 55 मिनट की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के बाद शिवपाल यादव पहले अपने आवास गए। उसके बाद अखिलेश यादव के सपा कार्यालय पहुंचते ही शिवपाल यादव के लोहिया ट्रस्ट पहुंचने की सूचना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज सपा के साथ सहयोगी दलों के बीच जो सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा है। 

Related Articles

Back to top button