उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में 30 दिन में 50 भूमाफियाओं पर चार्जशीट दाखिल

लखनऊ में 30 दिन में 50 भूमाफियाओं पर चार्जशीट दाखिल की गई।

कमिश्नरी पुलिस ने 30 दिन के भीतर 50 भू-माफियाओं पर पूरी तरह नकेल कस दी है। सभी के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है। इसके अतिरिक्त भू-माफियाओं की 6.50 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है। इसके लिए महीनेभर पहले ही भू-माफिया सेल का गठन किया गया था।

20 विवेचकों की टीम ने किया काम-भूमाफियाओं के अभियान के लिए ज्वाइंट सीपी नीलाब्जा चौधरी के अंडर में 20 तेजतर्रार विवेचकों की टीम बनाई गई थी। जिन्होंने समय से विवेचना पूरी करके चार्जशीट दाखिल करने में अहम भूमिका निभाई। विवेचकों की मदद में 12 दरोगाओं की अलग से ड्यूटी लगाई गई थी।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि 30 दिन के भीतर 50 भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। 6.50 करोड़ की उनकी संपात्ति जब्त की गई है।

Tags

Related Articles