उत्तर प्रदेशराज्य

जांच के लिए अस्पतालों में लगी कतार

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:कोरोना जांच को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है। अस्पतालों में जांच के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही है। मंगलवार को हजारों की संख्या में लोग सिविल, लोहिया और बलरामपुर अस्पताल जांच कराने पहुंचे। जहां लोगों में शारीरिक दूरी का अभाव भी देखने को मिला। डाक्टरों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो राजधानी में जांच के केंद्र बढ़ाए जाएंगे। 

कोरोना जांच को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है। 

जिला इम्युनाइजेशन के नोडल इंचार्ज एमके सिंह ने बताया कि अभी कोरोना जांच के लिए 44 केंद्र बनाए गए हैं। जहां लोगों की जांच की जा रही है इसके अलावा हमारी टीम घर-घर जाकर निशुल्क जांच कर रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लोग डरे हुए हैं इसलिए अधिक संख्या में लोग जांच कराने पहुंच रहे हैं। सोमवार को 25 हजार लोगों की कोरोना जांच हुई, इससे पता लगता है कि रोजाना कितने लोग जांच कराने पहुंच रहे हैं। लोगों की भीड़ देखकर अस्पताल की इमरजेंसी के पास कोरोना पंजीकरण व जांच की व्यवस्था की गई है।काउंटर पर सुबह से ही लोग पंजीकरण कर रहे हैं। नमूने भी लगातार लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर अस्पताल जाकर कोरोना जांच कराने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप घर पर रहकर भी जांच करवा सकते हैं इसके लिए हमारी टीम 24 घंटे काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button