राजनीतिराज्य

एक दिन में 1.40 लाख सैंपल के टेस्ट हुए तो 4.17 फीसदी पॉजिटिव केस मिले; रिकॉर्ड 6,584 मरीज स्वस्थ्य हुए-यूपी

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों के ठीक होने की दर से तेजी से बढ़ रही है। 24 घंटे में 5809 पॉजिटिव केस बढ़े, जो एक दिन में कुल जांच का 4.17 फीसदी है। 24 घंटे में 1,40,754 सैंपल की टेस्टिंग हुई है। इस दौरान 6,584 मरीज ठीक हुए हैं।

प्रदेश में अब तक कुल 2,83,274 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 79.96 है। मौजूदा समय में 65,954 कोरोना वायरस के मामले एक्टिव हैं। 94 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 5,047 पहुंच गया है। बता दें कि अब तक प्रदेश में 3,54,275 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।

पांच जिलों में एक्टिव केस ने बढ़ाई टेंशन

तमाम प्रयासों के बावजूद उत्तर प्रदेश के पांच जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर, प्रयागराज व मेरठ में संक्रमण की दर, एक्टिव केस और मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन जिलों में आईसीयू के बेड्स बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कोविड-19 पोर्टल और एप्लीकेशन लांच किया, जिससे कोई भी रिपोर्ट पेशेंट ट्रैक कर सकता है।

लखनऊ में 847 नए केस मिले

लखनऊ में रविवार को 1,118 मरीज डिस्चार्ज किए गए तो वहीं नए 874 केस मिले हैं। शहर के गोमती नगर में 61, इंदिरा नगर में 52, कैंट में 42, आलमबाग में 40, रायबरेली रोड में 39, आशियाना में 37, चिनहट में 36, तेलीबाग में 32, अलीगंज में 31,तालकटोरा में 23, हसनगंज में 21, हजरतगंज में 18, जानकीपुरम में 18, महानगर में 21, चौक में 39, ठाकुरगंज में 14, नाका में 10, विकासनगर में 15, बाजारखाला में 15, सरोजनीनगर में 29, मड़ियांव में 22, गुडंबा में 12, वृन्दावन में 27, विभूतिखण्ड में 12, सुशान्त गोल्फ सिटी में 10, गोमतीनगर विस्तार में 25 पॉजिटिव रोगी पाए गए।

Related Articles

Back to top button