उत्तर प्रदेशराज्य

कोरोना के 38 और मिले नए मरीज

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना वायरस के आकड़े ठंड बढ़ने के साथ ही तेजी पकड़ते नजर आ रहे हैं। शनिवार सुबह 38 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को सुबह से ही विभिन्न घाटों, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन इत्यादि जगहों पर तैनात रही।

लखनऊ में दो दिनों में कुल 692 नए मरीज कोरोना वायरस के पाए गए हैं।

कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए छठ व्रतियों व अन्य आगंतुकों को प्रेरित कर रही है। साथ ही उनके नमूने भी ले रही है आज भी करीब 7000 लोगों के नमूने संग्रहित किए जा सकते हैं। त्योहार के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को भीड़भाड़ की वजह से संक्रमण बढ़ने की आशंका है। पिछले दो दिनों में मिले कोरोनावायरस पाए गए नए संक्रमितों की संख्या भी इसी ओर इशारा कर रही है।

उधर, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शुक्रवार को राजधानी के बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशन व छठ पूजा घाटों से सात हजार से अधिक लोगों के नमूने इकट्ठे किए थे। जिसे जांच के लिए केजीएमयू व बलरामपुर अस्पताल भेज दिया गया है। आज देर शाम तक इन नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी।

दो दिनों में कुल 692 नए मरीज 

आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार व शुक्रवार को दो दिनों में कुल 692 नए मरीज पाए जा चुके हैं। जबकि सात लोग अपनी जान गवां चुके हैं। आशंका है कि छठ पूजा समाप्त होने के करीब एक हफ्ते बाद संक्रमितों की संख्या में और भी तेजी से इजाफा हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार दीपावली और छठ पूजा पर भारी भीड़ बाजारों से लेकर पूजा स्थलों तक पर एकत्र हुई है।

Related Articles

Back to top button