उत्तर प्रदेशराज्य

नए साल पर यात्रियों को मिलेंगे ये फायदे

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रेलवे इन यात्रियों को कंफर्म टिकट देने के लिए गोरखपुर से लखनऊ होकर बांद्रा की स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन कानपुर से कासगंज के रास्ते बांद्रा की ओर रवाना होगी। लखनऊ से नए साल पर मुंबई जाने के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है।

लखनऊ से नए साल पर मुंबई जाने के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है।

नए साल पर मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। पुष्पक एक्सप्रेस, लखनऊ एलटीटी एसी सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है। ट्रेन नंबर 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन पांच जनवरी को गोरखपुर से सुबह 08:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन खलीलाबाद से 09:10 बजे, बस्ती से 09:39 बजे, गोंडा से 11:05 बजे होते हुए लखनऊ के चारबाग स्टेशन से दोपहर 1:35 बजे रवाना होगी। ट्रेन कानपुर सेंट्रल, कन्नौज,फर्रूखाबाद , कासगंज, मथुरा जंक्शन, अछनेरा, भरतपुर,कोटा, रतलाम, वडोदरा , सूरत, वापी और बोरीवली होते हुए अगले दिन बांद्रा टर्मिनस शाम 4:25 बजे पहुंचेगी। 

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह का कहना है कि मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों की वेटिंग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button