मैं राष्ट्रपति बनने का सपना देखती
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पूर्व मुख्यमंत्री और BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेन्स की। मायावती ने कहा कि BSP शासन काल में बने पार्कों-स्मारकों की देखभाल ना होने से वह बदहाली के शिकार हो गए हैं। इस पर यूपी सरकार को तत्काल ध्यान देना चाहिए। PC में मायावती के निशाने पर सपा और अखिलेश रहे। BSP सुप्रीमो ने कहा कि सपा के नेता मुझे राष्ट्रपति बनाने का सपना देख रहे हैं, क्योंकि इससेअखिलेश यादव का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। सपा वाले ये भूल जाएं। मैं पीएम और यूपी का फिर से CM बनने का सपना देख सकती हूं, लेकिन राष्ट्रपति बनने का सपना नहीं देखती।
BJP की वापसी के लिए सपा जिम्मेदार
मायावती ने कहा कि यूपी में BJP की वापसी के लिए समाजवादी पार्टी जिम्मेदार है। सपा पर निशाना साधते हुए BSP सुप्रीमो ने कहा कि अखिलेश यादव विदेश भागने की फिराक में हैं। उन्होंने कहा कि आज मुस्लिमों की दुर्दशा के लिए अखिलेश यादव ही जिम्मेदार हैं। मायावती ने कहा कि पिछड़े, दलित और मुस्लिम वोटों में ताकत है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले वक्त में यूपी में BSP की ही सरकार बनेगी।