उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में दो थाने जुड़े

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में गुरुवार को दो नए थाने जुड़ गए। दोनों थाने मड़ियांव और चिनहट कोतवाली क्षेत्र को काटकर बनाये गए हैं। दोनों थानों पर नए प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए। इसके बाद अब कमिश्नरेट में थानों की संख्या 46 हो गई। लखनऊ में मड़ियांव और चिनहट कोतवाली का कार्यक्षेत्र काफी बड़ा था। दोनों कोतवाली क्षेत्र की आबादी भी ज्यादा है। इसकी वजह से कानून व्यवस्था यहां के लिए बड़ी चुनौती रहती थी। इसे देखते हुए इन इलाकों में नए थाने बनाये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।

आबादी और क्षेत्रफल को देखते हुए मड़ियांव और चिनहट में बनाए गए थाने

शासन की मुहर लगने के बाद चिनहट की बाबू बनारसी दास (BBD) चौकी को थाने का रूप दिया गया है। इसी तरह मड़ियांव के सैरपुर चौकी को थाना बनाया गया है। BBD थाने का चार्ज इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह को दिया गया है। सैरपुर में संजय कुमार सिंह की पोस्टिंग की गई है।

लखनऊ में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद शहरी और ग्रामीण क्षेत्र अलग हुए थे। कमिश्नरेट में 43 और ग्रामीण क्षेत्र 5 थाने थे। कमिश्नरेट इससे पहले बिजनौर में नया थाना बनाया गया था। अब BBD और सैरपुर के साथ कमिश्नरेट में कुल 46 थाने हो गए।

Related Articles

Back to top button