उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी दिवस पर दिया जाएगा ये सम्मान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कला, साहित्य समेत अन्य क्षेत्रों में प्रदेश का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को हर साल यूपी दिवस पर 24 जनवरी को ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान के तौर पर इन प्रतिभाओं को 11 लाख रुपये, स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वे पर्यटन निदेशालय में बैठक में बोल रहे थे।

हर साल यूपी दिवस पर प्रदेश की प्रतिभाओं को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग के विभिन्न संस्थानों और अकादमी के पुरस्कारों की संख्या एवं राशि बढ़ाने के लिए कमेटी गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगीत अकादमी, ललितकला अकादमी, वृंदावन अकादमी, भारतेंदु नाटक अकादमी, जैन शोध संस्थान, कत्थक संस्थान, लोक व जनजातीय कला संस्थान, बौद्ध शोध संस्थान अपने-अपने संस्थान के माध्यम से सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों के नाम पर पुरस्कार देने पर विचार करें।उन्होंने संस्कृति विभाग को प्रति वर्ष सभी जिलों में ग्रीष्म व शीतकालीन प्रशिक्षण शिविर लगाकर बच्चों को गीत-संगीत, कला, चित्रकला, क्राफ्ट, स्क्रीन प्रिंटिग, हस्तशिल्प, पेंटिंग का प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button