सीएम का नया फॉर्मूला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विधानसभा में 8479.53 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें किसान, बुजुर्ग, दिव्यांग सबको लुभाने की कोशिश की गई है। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भत्ता देने के लिए 670 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए भी 10 करोड़ का प्रावधान है।
राज्य सरकार ने बजट में प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और किसानों पर फोकस करते हुए उनके लिए नई योजनाओं का ऐलान किया। वहीं, किसानों को साधने के लिए योगी सरकार ने केंद्र की तर्ज पर किसान सम्मान निधि की तरह एक नई योजना भी शुरू की।
- 8479.53 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया।
- असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकार भत्ता देगी, 4000 करोड़ रुपए की हुई व्यवस्था।
- दिव्यागों का अनुदान बढ़ाने के लिए बजट में 167 करोड़ की व्यवस्था।
- बुजुर्ग और किसान पेंशन बढ़ाने के लिए 670 करोड़ रुपए का इंतजाम।
- यूपी गौरव सम्मान के लिए 10 करोड़
- सूचना विभाग का बजट भी 150 करोड़ रुपए बढ़ाया गया।
शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। यह 17वीं विधानसभा का आखिरी और इस साल का चौथा सत्र है। सरकार 2021-22 के दूसरे अनुपूरक बजट,वित्तीय वर्ष का अंतरिम बजट और 2022-23 के शुरुआती चार महीनों के लिए लेखानुदान सदन मे प्रस्तुत करेगी