गोदाम में भीषण आग लगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :शहर के आमेर कस्बे में बुधवार दोपहर को ऑटोमोबाइल कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई। यहां काफी संख्या में रॉयल इन्फील्ड की बाइक और चार पहिया वाहन जल गए। यह फैक्ट्री जयपुर-दिल्ली हाइवे पर कूकस इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित है। यहां गाड़ियों का काफी संख्या में स्टॉक रखा होता है। इसके अलावा गाड़ियों के पुर्जे भी बनाए जाते है।
दोपहर करीब 12:30 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी। वहां मौजूद कर्मचारी व सिक्यूरिटी गार्ड कुछ समझ पाते। इससे पहले आग की लपटें तेजी के साथ गोदाम में खड़ी बाइक तक पहुंच गई। आग ने आसपास के पूरे परिसर को चपेट में ले लिया। इससे आसमान में काले धुंए का तेज गुबार उठा और आसपास के इलाके में पहुंच गया।
आज की खबरे
सूचना मिलने पर एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता, आमेर एसीपी सौरभ तिवाड़ी व पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। करीब 20 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य जारी था। फिलहाल पुलिस यह नहीं बता सकी है कि आग किन कारणों से लगी।