बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में मंगलवार को बसपा मुख्यालय में मायावती ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया। कहा कि गोरखपुर में ब्राह्मण की हत्या पर कार्रवाई नहीं हुई। कानून व्यवस्था के मामले में योगी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। उन्होंने किसी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर कहा कि हमारी पार्टी इस बार किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव की तरीखों का ऐलान जल्द होने वाला है -‘इसको देखते हुए हमने बसपा की पूरी टीम को चुनावी रणनीति में लगा दिया है। जनता में बसपा का संदेश और बीती चार बार की सरकारों में हुए कार्य को बताया जा रहा है। उम्मीद है कि 2022 के चुनाव में यूपी में एक बार फिर बसपा की सरकार बनेगी’।
मायावती ने पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने यूपी चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यूपी में लगातार दलित और पिछड़ों पर जुल्म हो रहा है।
मायावती ने कहा, ‘पीड़ित पक्ष की पुलिस सुनती नहीं है। योगी के सारे दावों की चंद दिनों में हुए मर्डर, रेप के मामलों ने हवा निकाल दी। ओबीसी जनगणना कराने को ले करके मांग चल रही है। मगर, मौजूदा सरकार नहीं लागू कर रही है। धार्मिक मामलों में मुस्लिम भी परेशान हैं, फर्जी मुकदमों में फंसाए जाते हैं। BJP की सरकार में सौतेला व्यवहार किया गया है’।