उत्तर प्रदेशराज्य

ओमिक्रॉन पर लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रोटोकॉल जारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर लखनऊ के DM अभिषेक प्रकाश ने विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इस बाबत रविवार को अमौसी एयरपोर्ट पर हुई आपात बैठक के बाद निर्णय लिया गया है कि विदेशों से डायरेक्ट आने वाली सभी फ्लाइट के यात्रियों का RT-PCR टेस्ट किया जाएगा। जबकि डोमेस्टिक फ्लाइट के यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। संक्रमण के लक्षण वाले यात्रियों का भी RT-PCR टेस्ट किया जाएगा।

एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम अभिषेक प्रकाश।
एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम अभिषेक प्रकाश।

इसके लिए घरेलू टर्मिनल पर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए 4 काउंटर बनाए गए हैं। साथ ही 2 शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को लिखा पत्र

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पात्र लिखा है। इसमें उन्होंने गहन नियंत्रण, सक्रिय निगरानी, उन्नत परीक्षण, हॉटस्पॉट की निगरानी, ​​टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है। उन्होंने लिखा है कि रिस्क वाले देशों के यात्रियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें 7 दिन क्वारैंटाइन किया जाए।

अंतर्राष्ट्रीय-डोमेस्टिक टर्मिनल के लिए प्रोटोकॉल

  • सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी।
  • फ्री में RT-PCR टेस्ट कराया जाएगा।
  • सभी यात्रियों के आने पर नाम, मोबाइल नंबर और पता नोट किया जाएगा। इसकी एंट्री इंटरनेशनल ट्रैवलर कैटेगरी में की जाएगी।
  • सभी यात्रियों को 8 दिन के लिए होम क्वारैंटाइन पर रखा जाएगा। साथ ही उनकी निगरानी की जाएगी।
  • 8 दिन बाद दोबारा RT-PCR टेस्ट किया जाएगा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल में एडमिट कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button