भारी मात्रा में गांजा व नकली शराब बरामद
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:शिवरतनगंज पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा और नकली शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक गांव में गांजे की बरामदगी के साथ ही अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। साथ ही दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह ने मामले का राजफ़ास करते हुए बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे स्थानीय पुलिस टीम गस्त पर थी। इसी दौरान पूरे पासिन मजरे बसंतपुर में गांजा और नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की मुखविर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गांव के मोड़ पर दो अभियुक्तों को पुलिस ने रंगे हाँथ धर दबोचा। पकड़े गए आरोपितों की पहचान चौहरजा और सन्तोष कुमार प्रजापति के रूप में हुई है। वहीं सन्तोष कुमार का पुत्र देशराज मौके से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चौहरजा के कब्जे से 8.400 किग्रा गांजा व एक पेटी में 40 शीशी नकली शराब बरामद की गई।
वहीं सन्तोष के कब्जे से 7.500 किग्रा गांजा बरामद हुआ है। जबकि फरार हुए देशराज एक खंडहर में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री चलाता था। यहां से पुलिस टीम ने एक पेटी में 33 शीशी अवैध शराब, 5 लीटर स्प्रिट, शीशी के 10 हजार ढक्कन, पेटी निर्माण के 3 हजार गत्ते, दो प्लास्टिक,ड्रम, 50 खाली शीशी व 48 अदद रैपर बरामद किया