उत्तर प्रदेशराज्य
KGMU के संविदा कर्मी हड़ताल पर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) में मंगलवार को संविदा कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि उनका वेतन संजय गांधी PGI में कार्यरत कर्मचारियों के बराबर किया जाए।

कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने बताया कि संजय गांधी PGI के बराबर वेतन-भत्ते देने की तत्कालीन सीएम की घोषणा व कैबिनेट के अनुमोदन के पश्चात 23 अगस्त 2016 को शासनादेश निर्गत किया गया था। उन्होंने कहा है कि इस शासनादेश के अनुपालन में पूरे 5 साल पश्चात भी अभी तक मात्र 2 संवर्गों का ही समवर्गीय पुनर्गठन (कैडर स्ट्रक्चरिंग) किया गया है, जिसमें भी सिर्फ एक ही सवर्ग के शासनादेश को लागू कर लाभ दिया गया है।