उत्तर प्रदेशराज्य

आज से लगेगी फ्री प्रीकॉशन डोज

स्वतंत्रदेश, लखनऊ:कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र से जारी हुए निर्देशों के बाद आज यानी शुक्रवार से उत्तर प्रदेश में निशुल्क प्रीकॉशन डोज की शुरुआत हो रही है। दूसरी डोज लेने के बाद 6 महीने बाद ही कोरोना वैक्सीन की यह तीसरी खुराक लगेगी।

18 प्लस वालों को लगेगी बूस्टर डोज

अभी तक यह गैप 9 महीना था। हाल ही में केंद्र सरकार की गाइडलाइन में बदलाव करते हुए इसका समय अब 6 महीने कर दिया है।

“30 सितंबर तक चलेगा अभियान”
कोरोना वैक्सीनेशन के राज्य नोडल अफसर डॉ. अजय घई ने बताया कि,” सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन की तीसरी डोज मुफ्त लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में पर्याप्त वैक्सीन भेज दी गई है। यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा।”

Related Articles

Back to top button