सॉल्वर गैंग पर लगेगा NSA
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:UP-TET पेपर लीक मामले में CM योगी ने आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की बात कही है। अब सॉल्वर गैंग के सदस्यों पर गैंगस्टर के साथ ही NSA यानी नेशनल सिक्यूरिटी एक्ट भी लगेगा। उनकी प्रापर्टी भी जब्त होगी। STF अभी तक सॉल्वर गैंग के 29 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि टीईटी का पर्चा लीक कराने वालों के घर पर बुलडोजर चलेगा।
दरअसल, यूपी में सॉल्वर गैंग और नकल माफिया के लिए कोई अलग से कानून नहीं होने से वे आराम से बच जाते थे। लेकिन इस बार यूपी सरकार पहली बार सॉल्वर गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है। सिर्फ इतना ही नहीं, सूत्रों ने बताया कि जल्द ही इसको लेकर कोई नया कानून आ सकता है। ताकि कोई बेरोजगारों व परीक्षार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करके आसानी से बच न सके। देश के 2 से 3 राज्यों ने इस पर सख्त कार्रवाई के लिए अलग से कानून बनाया है। इनमें हरियाणा भी शामिल है।