उत्तर प्रदेशराज्य

भाजपा सांसद की बहन की गुंडागर्दी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में मध्यप्रदेश की भाजपा सांसद की बहन ने बुधवार को जमकर हांगमा किया। गेट खोलने में देरी पर इतना भड़क गयी कि दोस्तों के साथ मिलकर अपार्टमेंट के गार्ड की पिटाई कर दी। गार्ड ने उनकी सहेली समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सभी की तलाश कर रही है।

गेट खोलने में देरी पर भड़की, दोस्तों के साथ मिलकर शुरू कर दी पिटाई

पुलिस के मुताबिक गोमतीनगर विस्तार के अलकनंदा अपार्टमेंट में वाइट विंग कंपनी की सिक्योरिटी लगी है। इसी का गार्ड रिसेन्द्र दीक्षित बुधवार को ड्यूटी कर रहा था। दोपहर करीब तीन बजे अपार्टमेंट में दाखिल हो रही कार (UP 32 HL 0080) को सिक्योरिटी स्टीकर न लगा होने पर रिसेंद्र ने गेट पर ही रोक लिया। रिसेंद्र का कहना है कि बाद में कार में बैठी फ्लैट Q-608 में रहने वाली मोनिका कुमारी को देख उसने गेट खोल दिया। इतने में गाड़ी से मोनिका और सांसद की बहन उतरी और उसे पीटने लगी। इसके बाद तीन लोग और गाड़ी से बाहर आये और गार्ड पर लात घुसे बरसाने लगे। यही नही मारपीट की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपियों ने रिसेंद्र का फोन छीनकर तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button