उत्तर प्रदेशराज्य
न्यू ईयर सेलिब्रेट बदला मातम में
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :हाईवे की लापरवाही व नियमों की अनदेखी से शनिवार की सुबह चार जानें चली गईं। कानपुर-दिल्ली हाईवे पर कोतवाली के चिरुहली गांव में डंपर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी सवार चार भाई-बहन की मौत हो गई। स्कूटी सवार बहन के घर से न्यू ईयर का जश्न मनाकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने पीछा करके डंपर को पकड़कर चालक को हिरासत में लिया है।
शनिवार की सुबह वह दस बजे बाबरपुर से लौट रहा था और एक ही स्कूटी में चारों भाई-बहन सवार थे। करीब 11 बजे चिरूहली ओवरब्रिज पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से चारों भाई-बहन सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया।