उत्तर प्रदेशराज्य

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को दी सौगात

:स्वतंत्रदेश , लखनऊ:गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रस्तावित एक समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 8450 लाभार्थियों को 51 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित किए। वह 250 लाभार्थियों को 50 हजार रुपये की दर से प्रथम किश्त (कुल 1.25 करोड़), 2200 लाभार्थियों को 1.50 लाख रुपये की दर से दूसरी किश्त (कुल 33 करोड़) और 3350 लाभार्थियों को 50 हजार रुपये की दर से तीसरी किश्त (कुल 16.75 करोड़) की धनराशि सिंगल क्लिक से लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित किए।उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर किसी का पक्का मकान के सपनों को पूरा कर रही है। इसी संकल्प के साथ यूपी सरकार आगे बढ़ रही है।

यूपी के भ्रष्टाचार नहीं पनपेगा। अगर कोई रुपया मांगे तो मुझसे शिकायत करें। आपको कोई परेशानी नहीं होगी।पीएम आवास योजना के तहत गोरखपुर में 43600 आवास स्वीकृत हैं। इसमें से 35500 आवास पूर्ण हो चुके हैं। इसमें 8400 आवास चार माह पूर्व ही स्वीकृत हुए हैं। इन सभी को प्रथम किश्त जारी कर दी गई है और निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जुलाई माह में जिले में 5522 आवास और स्वीकृत किए गए हैं। योजना के पोर्टल पर इनके अटैचमेंट का कार्य चल रहा है।

Related Articles

Back to top button