उत्तर प्रदेशराज्य
समारोह के मंच पर लगाई गईं कुल … कुर्सियां
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के गठन के क्रम में शुक्रवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 का भव्य शपथ ग्रहण समारोह शाम चार बजे से प्रारंभ होगा। पीएम नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी। इस दौरान स्टेडियम में करीब 70 हजार लोग मौजूद रहेंगे।
इकाना स्टेडियम में सभी आमंत्रियों को यथास्थान बैठाने का बेहतरीन इंतजाम किया गया है। स्टेडियम में मुख्य मैदान में आमंत्रित लोगों को बैठाया जाएगा। इनमें शपथ लेने वाले मंत्रियों के परिवारीजन के साथ न्यायमूर्ति गण तथा अन्य आमंत्रित लोग हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अतिथियों को कंसोल बाक्स में बैठाया जाएगा। जिनकी संख्या 725 है।