उत्तर प्रदेशराज्य

पूर्व DGP कार्यालय के पास बनेगा लखनऊ पुलिस का नया मुख्यालय

स्वतंत्रदेश,लखनऊडालीबाग स्थित डीजीपी आवास के पास कंपोजिट बिल्डिंग(कमिश्नरेट मुख्यालय) बनाने की तैयारी एक बार फिर तेज हुई है। गुरुवार को पुलिस आयुक्त गुरुवार को पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने जगह का निरीक्षण किया। इस मामले में डीसीपी मुख्या अनिल यादव के मुताबिक पीडब्ल्यूडी को डीपीआर बनाने की बात कही गई। यह भवन आठ मंजिला होगा। इसी में एडीजी जोन और आइजी रेंज का भी कार्यालय रहेगा।

प्रदेश सरकार ने 13 जनवरी 2020 को नोएडा व लखनऊ में कमिश्नरेट प्रणाली लागू की थी। इसके बाद एडीजी स्तर के अधिकारी को जिले में कानून व्यवस्था की कमान सौंपी गई। प्रणाली लागू होने के बाद से ही कमिश्नरेट मुख्यालय के लिए जमीन की तलाश शुरू हो गई थी।

Related Articles

Back to top button