उत्तर प्रदेशराज्य

ओमिक्रोन के बढ़ते मामले देख सतर्क हुईं आईटी कंपन‍ियां

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम (डब्ल्यूएफएच) फार्मूले पर परिवर्तित कर गई आइटीटेलीकॉम कंपनियों को यह फार्मूला रास आ गया। देश की नामचीन आइटी कंपनियों ने मौजूदा परिस्थितियों को आकलन कर निर्णय लिया, और डब्ल्यूएफएच फार्मूले पर ही काम जारी रखने की घोषणा की है। इसके पीछे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामले भी अहम कारण हैं। वर्क फ्राम होम को कंपनियाें ने अपने अपने अनुसार तय किया है, मगर माना जा रहा है अभी यह व्यवस्था आगे भी बरकरार रहेगी। इसके पीछे कंपनियों का मकसद अपने इम्प्लाइज को ओमिक्रोन के किसी भी संभावित खतरे से बचाने, स्वास्थ्य माहौल मुहैया कराने के साथ ही कास्ट रिड्यूस करना भी है।

कर्मचारियों से मिल रही बेहतरीन प्रोडक्टिविटी और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच कंपनियों ने लिया फैसला। 
  • कोरोना के नए वैरिएंट से संभावित संक्रमण से बचाव के लिए सार्थक विकल्प
  • इम्प्लाइज से मिल रही अधिक प्रोडक्टिविटी
  • कंपनी के लिए इम्प्लाइज की अधिक समय के लिए उपलब्धता
  • परिवार के साथ रहकर काम करने से इम्प्लाइज में रहता है अधिक उत्साह
  • आफिस बुलाने पर इम्प्लाइज पर आने वाले खर्च की बचत
  • इम्प्लाइज को अबतक उपलब्ध कराए जा रहे इंफ्रा का दूसरे कामों में इस्तेमाल

Related Articles

Back to top button